Friday, 16 March 2018

POWERPOINT MCQ IN HINDI
1. “apply design templates” से क्या होता है |
a) slide का content change करता है |
b) slide की functionality को जोड़ता है |
c) slide के content में बिना कोई परिवर्तन किये slide का look change करता है|
d) इनमें से कोई नहीं |
Correct Answer : c) slide के content में बिना कोई परिवर्तन किये slide का look change करता है |
2. पहले से बनी style जिसे पॉवर पॉइंट में presentation के लिए use किया जा सकता है, कहलाती हैं |
a) Auto style
b) Wizard
c) Templates
d) Pre Formatting
Correct Answer : c) Templates
3. किसी presentation में, Animation scheme को किस slide में लागू किया जा सकता है |
a) All slides
b) Selected slide
c) Current slide
d) ये सभी
Correct Answer : d) ये सभी
4. इनमें से कौनसी key आप spelling check करने के लिए press करेंगे |
a) F3
b) F5
c) F7
d) F9
Correct Answer : c) F7
5. पॉवर पॉइंट में layout कितने प्रकार के होते हैं |
a) 4
b) 5
c) 6
d) इनमे से कोई नहीं
Correct Answer : d)

7. किसी Slide में निम्न में से कौन-कौन से option हो सकते हैं |
a) Title, Text, graphs
b) Drawn Object Shapes
c) Clipart, Drawn art,Visual
d) इनमें से कोई भी |
Correct Answer : d) इनमें से कोई भी |
8. Animation क्या है |
a) चित्र बनाना
b) स्थिर चित्रों को गति देना
c) प्रिंट निकालना
d) ग्राफ में चित्रों को बदलना
Correct Answer : b) स्थिर चित्रों को गति देना
9. Slide Show करने की शॉर्टकट की (Key) क्या है
a) F4
b) F5
c) F6
d) F7
Correct Answer : b) F5
10. पॉवर पॉइंट में डिफ़ॉल्ट पेज सेटअप में कौनसा ओरिएंटेशन सेट होता है |
a) Landscape
b) Portrait
c) Vertical
d) इनमे से कोई नहीं
Correct Answer : a) Landscape
11. स्लाइड के Exit और Enter के लिए मोशन इफ़ेक्ट अप्लाई करने के लिए आप कौनसे फीचर का इस्तेमाल करेंगे |
a) Animation Scheme
b) Slide Design
c) Animation Objects
d) Slide Transition
Correct Answer : Animation Scheme
12. पॉवर पॉइंट शो में कौनसा फाइल फॉर्मेट जोड़ सकते हैं
a) WAV
b) JPG
c) MPEG
d) ये सभी
Correct Answer : d) ये सभी
13. जब आप प्रेजेंटेशन को ओपन करते है तब लेफ्टपैनल पर कौनसा टैब नहीं होता है
a) Notes
b) Outline
c) Slides
d) सभी उपलब्ध होते हैं
Correct Answer : a) Notes

15. स्लाइड के अलग अलग ऑब्जेक्ट के लिए मोशन इफ़ेक्ट अप्लाई करने के लिए आप पॉवर पॉइंट के कौनसे फीचर का इस्तेमाल करेंगे
a) Animation Scheme
b) Animation Objects
c) Slide Design
d) Slide Transition
Correct Answer : a) Animation Scheme
16. पॉवर पॉइंट में निम्न में से कौनसा एक्शन बटन होता है
a) Home
b) Help
c) End
d) ये सभी
Correct Answer : d) ये सभी
17. पॉवर पॉइंट में प्रेजेंटेशन की रिहर्सल करने के लिए किस आप्शन का प्रयोग किया जाता है
a) Setup time
b) Timing
c) Rehearse Timing
d) ये सभी
Correct Answer : c) Rehearse Timing
18. ________ से हम पहले से बने हुए Presentation को ओपन कर सकते हैं |
a) CTRL + A
b) CTRL + O
c) CTRL + N
d) CTRL + L
Correct Answer : b) CTRL + O
19. PowerPoint में हर Slide में एक जैसी Formatting करने के लिए इनमें से किस आप्शन का उपयोग किया जाता है|
a) Slide Transition
b) Slide Design
c) Slide Master
d) उपरोक्त सभी
Correct Answer : c) Slide Master
20. पॉवर पॉइंट में Slide Show को कैसे रोका जा सकता है
a) Press the right arrow
b) Press Escape
c) Press Ctrl + A
d) Press Ctrl + S
Correct Answer : b) Press Escape
21. पॉवर पॉइंट में Presentation को बनाने के पेज को _____ कहा जाता है |
a) Sheet
b) Paper
c) Slide
d) Document
Correct Answer : c) Slide
22. PowerPoint में presentation में चार्ट को किस तरीके से insert किया जाता है
a) Edit -> Chart
b) Insert -> Pictures -> Chart
c) Insert -> Chart
d) View -> Chart
Correct Answer : c) Insert -> Chart

24. इनमें से किस View से हम सभी Slides को एक साथ देख सकते हैं
a) Through slide sorter view
b) Through slide view
c) Through normal view
d) through slide show
Correct Answer : a) Through slide sorter view
25. MS PowerPoint में Slide Design का आप्शन किस टूलबार में होता है
a) Standard Toolbar
b) Formatting Toolbar
c) Drawing Toolbar
d) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : b) Formatting Toolbar
1. इनमे से कौनसा PowerPoint का view नहीं है |
a) Slide Show view
b) Slide Sorter view
c) Normal view
d) Outline view
e)all
Correct Answer : e)all
2. PowerPoint Presentation का Extension क्या होता है |
a) .POT
b) .PPTX
c) .PTP
d) .PPE
Correct Answer : b) .PPTX
3. PowerPoint presentation, में new फाइल बनाने की shortcut key क्या है|
a) Ctrl + N
b) Ctrl + S
c) Ctrl + M
d) Shift + N
Correct Answer : a) Ctrl + N
4. Run Dialog Box से Power Point को Open करने के लिए क्या लिखा जाता है
a) PowerPoint
b) Pwrpoint
c) Powerpnt
d) Powerpint
Correct Answer : c) Powerpnt
5. Presentation बनाने के लिए किस प्रोग्राम का उपयोग किया जाता है
a) Excel
b) PowerPoint
c) Access
d) Outlook
Correct Answer : b) PowerPoint
6. Current Presentation में नई slide insert करने की शॉर्टकट key है |
a) Ctrl + O
b) Ctrl + M
c) Ctrl + N
d) Ctrl + F
Correct Answer : b) Ctrl + M
7. Action Buttons का आप्शन किस मेन्यु में होता है
a) Tools
b) Format
c) Window
d) INSERT
Correct Answer : d) INSERT
8. पॉवर पॉइंट slide में Speaker Notes बनाने के लिए किस आप्शन का Use किया जाता है |
a) Slide Note
b) Short Notes
c) Sound Note
d) Notes View
Correct Answer : d) Notes View
9. किस Option का Use Power point में Shadow, text color और box का कलर बदलने के लिए किया जाता है
a) Color schemes
b) Drawing tools
c) Text tools
d) Background color
Correct Answer : a) Color schemes
10. आप Slide Show को कैसे रोक सकते हैं |
a) Delete बटन को दबाकर |
b) Esc बटन को दबाकर |
c) Right arrow को दबाकर |
d) Left arrow को दबाकर |
Correct Answer : b) Esc बटन को दबाकर |
11. …….. task pane उस Design को show करती है जो वर्तमान में presentation में use हो रही होती है |
a) slide show
b) slide style
c) slide design
d) slide format
Correct Answer : c) slide design
12. किसी slide में table को कैसे insert करते हैं |
a) table menu & insert table
b) blank slide के content pane में insert Table पर click करते हैं |
c) a और b दोनों |
d) Table को slide में insert नहीं किया जा सकता |
Correct Answer : b) blank slide के content pane में insert Table पर click करते हैं |
13. “Hide slide” option का क्या use है |
a) Presentation के दौरान select की गई slide को hide करने के लिए |
b) Editing के दौरान select की गई slide को hide करने के लिए |
c) Printing के दौरान select की गई slide को hide करने के लिए |
d) Deleting के दौरान select की गई slide को hide करने के लिए |
Correct Answer : a) Presentation के दौरान select की गई slide को hide करने के लिए |
14. Handout Master द्वारा define किया जाता है |
a) Slide formatting
b) Slide transaction
c) Layout of handout
d) Layout of slide
Correct Answer : c) Layout of handout
15. इनमें से किस Slide को background की तरह use किया जाता है |
a) Gradient
b) Texture
c) Picture
d) ये सभी
Correct Answer : d) ये सभी
16 .पॉवर पॉइंट में Ctrl + E कमांड का use होता है |
a) Text को left में करने के लिए
b) Text को Right में करने के लिए
c) Text को Center में करने के लिए
d) ये सभी |
Correct Answer : c) Text को Center में करने के लिए
17. Ellipse Motion एक Predefined………… है |
a) Design Template
b) Color Scheme
c) Animation Scheme
d) इनमें से कोई नहीं |
Correct Answer : c) Animation Scheme
18. Handout का use करके कितनी slides को एक ही पेज पर प्रिंट किया जा सकता है |
a) 1
b) 6
c) 9
d) ये सभी |
Correct Answer : d) ये सभी |
19. विभिन्न slides में motion effect लागु करने के लिए आप पॉवर पॉइंट का कौनसा फीचर use करेंगे |
a) slide transition
b) slide Design
c) Animation object
d) Animation Scheme
Correct Answer : a) slide transition
20. Presentation में किसी slide के लिए Custom timing सेट करने के लिए किस option का use किया जाता है|
a) Slider timings
b) slide transition
c) Rehearsal
d) Slide Show Setup
Correct Answer : b) slide transition
21. यदि आप slide में केवल Text देखना चाहते है तो आप इनमें से कौनसा tab use करेंगे |
a) Task pane
b) Thumbnails
c) Outline
d) Tool bar
Correct Answer : c) Outline
22. यदि आप slides का क्रम बदलना चाहते हैं तो आप किस view Option का use करेंगे |
a) Normal View
b) slide sorter view
c) Notes page view
d) Slide show view
Correct Answer : b) slide sorter view

24. किसी slide में Hyperlink insert करने के लिए कौनसा विकल्प सही है |
a) Choose insert & Hyperlink
b) Press Ctrl + K
c) Hyperlink को slide में insert नहीं किया जा सकता है |
d) a और b दोनों |
Correct Answer : d) a और b दोनों |
25. पॉवर पॉइंट में slide sorter किस menu में होता है |
a) Insert
b) View
c) File
d) Edit
Correct Answer : b) View

3 comments: